भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 19 जून को वोट डाले जाएंगे। वहीं इन सभी सीटों पर 23 जून को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। जबकि उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो जाएगी।
आयोग द्वारा उपचुनाव का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी गई। आयोग ने जिन चार राज्यों में उपचुनाव का ऐलान किया है उनमें केरल, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। गुजरात की कादी (एससी) और विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हुआ है।
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
गुजरात के अलावा केरल की निलंबूर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल यानी 26 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 2 जून (सोमवार) तक नामांकन होगा और 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
इसके बाद 5 जून तक उम्मीदवारों के पास अपने नामांकन पत्र वापस लेने का समय होगा। वहीं इन सभी पांच सीटों पर 19 जून को वोट डाले जाएंगे। जबकि 23 जून को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। अभी जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा है उनमें पश्चिम बंगाल में टीएमसी, गुजरात में बीजेपी, पंजाब में आम आदमी पार्टी और केरल में सीपीआई (एम) की सरकार है।