AIMIM प्रमुख असदद्दीन ओवैसी 25 सितंबर को आएंगे प्रयागराज

Update: 2021-09-12 11:03 GMT
AIMIM प्रमुख असदद्दीन ओवैसी 25 सितंबर को आएंगे प्रयागराज
  • whatsapp icon

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी 25 सितंबर को प्रयागराज दौरे पर आएंगे।

दौरे के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे ओवैसी। पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक होगी। इसमें कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही पार्टी को और मजबूत करने पर रणनीति तैयार की जाएगी।

पूर्व सांसद और पांच बार विधायक रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कुछ दिनों पहले लखनऊ में शामिल हुई थीं। प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट पर अतीक अहमद का खासा प्रभाव है। वह यहां से खुद पांच बार विधायक रहने के अलावा एक बार अपने भाई खालिद अजीम (अशरफ) को भी जिता चुके हैं। अतीक के चुनाव मैदान में आने से सपा के परंपरागत मुस्लिम वोटों में सेंधमारी हो सकती है।

शाइस्ता परवीन के एआईएमआईएम ज्वाइन करने के बाद पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी 25 सितंबर को प्रयागराज दौरे पे आएंगे।

Tags:    

Similar News