सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात...

Update: 2021-04-27 14:11 GMT


कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से देश के साथ प्रदेश में स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है. मेडिकल ऑक्सीजन के साथ दवाओं की किल्लत से लोगों की बढ़ती परेशानी के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार माना है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ऑक्सीजन के लिए भटक रही है, यह बेहद दुखद है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''जिस तरह उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है.''

सपा प्रमुख ने ट्वीट में कहा, ''ये एक नैतिक अपराध है. अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ.''

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News