अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्षों की हुई घोषणा

Update: 2021-10-12 15:03 GMT

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ राजू गोंड़ ने भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह की संस्तुति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा कर दिया है। मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने बताया कि जितेन्द्र गोंड़ को बैतालपुर, राजेश गोंड़ को गौरीबाजार, विजय गोंड़ को रामपुर कारखाना, परमात्मा गोंड़ को महुआडीह, कमलेश गोंड़ को भटनी, सोनू गोंड़ को बरियारपुर, लालजी गोंड़ को पथरदेवा, जितेन्द्र गोंड़ को तरकुलवा, नन्दू गोंड़ को देसही, अमित सिंह खरवार को बैकुंठपुर, सोनू गोंड़ को सलेमपुर, सूरज गोंड़ को मझौली सहजौर का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।

जबकि जंगबहादुर गोंड़ को लार, हरिन्द्र गोंड़ को लार रोड़,जितेन्द्र गोंड़ को भाटपाररानी, सुरजन गोंड़ को बनकटा, संजीव कुमार को घांटी, वीरेन्द्र गोंड़ को रुद्रपुर देहात, श्रीप्रकाश गोंड़ को रामलक्षन, श्यामनारायन गोंड़ को पकड़ी बाजार का अनुसूचित जनजाति मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।

वही चन्दन गोंड़ सोनू को बरहज नगर , धनपाल गोंड़ को बरहज देहात का, संतोष खरवार को भागलपुर का तथा बृजेश कुमार को पड़री मण्डल का अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। इन सभी के मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, गंगा कुशवाहा, संतोष त्रिगुणायक, अरुण सिंह, अजय शाही, अजय दूबे, उषा पासवान, प्रेम नरायन गुप्ता, संजय सिंह एडवोकेट, श्रीनिवास मणि, प्रमोद शाही, रमेश सिंह, रविन्द्र कौशल, महेश मणि, रामाज्ञा चौहान, शिवकुमार राजभर, हेमंत मिश्रा, निर्मला गौतम, अम्बिकेश पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल, अरविन्द पाण्डेय, रामाशंकर निषाद, पवन मिश्रा, भारती शर्मा, प्रवीण प्रताप मल्ल, रविपाल, राजन सोनकर, समशुद्दीन अहमद आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये विश्वास जताया कि इन सभी के नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होगी।

Similar News