असम केरल विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत असम और सचिन पायलट केरल में करेंगे जनसभा को संबोधित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह आज असम के दौरे पर जा रहे हैं। इसके बजाय पूर्व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट आज केरल दौरे पर हैं।;
जहां एक तरफ देश के अन्य राज्यों में चुनाव चल रहे हैं वहीं केरल और असम में भी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए केरल और असम पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह आज असम के दौरे पर जा रहे हैं। इसके बजाय पूर्व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट आज केरल दौरे पर हैं।
जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची बनाकर उनको रण में उतारा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सचिन पायलट को स्टार प्रचारक की सूची में रखा है, जिसमें वह केरल का दौरा करेंगे।
इसी के साथ आपको बता दें कि खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह सहित कई अन्य नेता असम दौरे के लिए शाम को 4:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे। जिसके बाद 1 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से बोंगाईगांव में जनसभा करेंगे। प्रचार को तेज करने के लिए वह 3:00 बजे पताचाकुर्ती में जनसभा करेंगे। शाम को 6:00 बजे गुवाहाटी में लोगों से मुलाकात करने के बाद वह 9:00 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
अगर बात सचिन पायलट की करें तो वह आज केरल के दौरे पर पहुंचने वाले हैं वह पूर्वांचल में कांग्रेस प्रत्याशी सबरीनाथन के समर्थन में 3:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
नेहा शाह