2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है भूपेष बघेल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की 'टीम यूपी' में अहम सदस्य होंगे भूपेष बघेल यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का सीनियर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है
बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि,"केंद्रीय नेतृत्व ने मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया उसके लिए धन्यवाद. उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है. बड़ी ज़िम्मेदारी है. पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प.''
2022 चुनाव अभियान की रूपरेखा भी तैयार है. कांग्रेस यूपी में 12000 किलोमीटर की प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी, जिसमें पार्टी यूपी की जनता से सरकार बनने पर हर परिस्थिति में साथ निभाने का वादा करेगी प्रियंका गांधी ने ने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया है कि सिर्फ बूथ स्तर की तैयारियों को न देखें, बल्कि घोषणाओं व कांग्रेस सरकार की नीतियों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाएं. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर वार रूम खोलने का निर्देश दिया है