बीजेपी सांसद ने भाई के सपा में शामिल होने पर दी सफाई

Update: 2021-09-15 16:51 GMT

भारतीय जनता पार्टी नेता और राज्य सभा सदस्य जयप्रकाश निषाद के भाई जितेंद्र निषाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। खबर आने के बाद एक तरफ जहां सपा नेताओं ने बधाइयां देनी शुरू कर दी वहीं राज्यसभा सदस्य ने कहा है कि उनके भाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी द्वारा यह साझा किया गया है कि सामजवादी विचारधारा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए गोरखपुर से भाजपा के राज्यसभा सांसद के छोटे भाई जितेंद्र निषाद, गोरखपुर बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त मंत्री अधिवक्ता सुशील चंद्र साहनी, महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा प्रत्याशी बेचन निषाद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पार्टी ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे अखिलेश यादव के साथ जितेंद्र निषाद, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव और सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर अमीन डक्कू नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News