हरियाणा सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में विधानसभा में जीत हासिल की है वोटिंग से पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह प्रस्ताव लाने के लिये कांग्रेस का धन्यवाद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 और विपक्ष में 55 वोट पड़े |
उन्होंने कहा की ''नो कॉन्फिडेंस 'कांग्रेस की संस्कृति है. जब पार्टी चुनाव हार जाती है, तो उसे ईवीएम पर विश्वास नहीं होता है, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में रहती है तो सब ठीक है, लेकिन अगर बीजेपी सत्ता में है तो नहीं.'|
ये अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेश किया था | हरियाणा विधानसभा में 90 सीट हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा है 45. फिलहाल बीजेपी के पास 40 विधायक हैं और जेजेपी के 10 विधायकों के समर्थन से सरकार बनी थी. साथ ही बीजेपी को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. वहीं कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं.