गोवा में भी लगा कांग्रेस को बड़ा झटका , पूर्व सीएम लुइजिन्हों फलेरियो ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस में इस्तीफों को झड़ी सी लग गयी है । यूपी में इस्तीफे मिलने का सिलसिला गोआ तक पहुँच गया है । गोआ में कांग्रेस के पूर्व सीएम और पूर्व विधायक लुइजिन्हों फलेरियो ने आज सुबह विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद शाम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया है ।
इस अवसर पर फलेरियो ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि ममता ही भविष्य में नरेन्द्र मोदी को हराकर प्रधानमंत्री बन सकती है । उन्होंने कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए एक सशक्त नेतृत्व की ज़रूरत है जो उन्हें ममता बनर्जी में दिखाई देता है । टीएमसी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस विषय मे बाद में बताएंगे । सूत्रों के अनुसार वे कल कलकत्ता में ममता बनर्जी से मिलेंगे ।