समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद पर एक लड़की का धर्म छुपाकर उससे दोस्ती करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद युवती ने पूर्व विधायक के बेटे को नशीला खिलाकर दुष्कर्म करने, वीडियो वायरल करने, मारपीट करने व लूटपाट करने का मामला दर्ज कर 'लव जिहाद' का मामला दर्ज कराया है।
SP सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक लड़की की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह 2018 में कवि अहमद के संपर्क में आई थी। आरोपी ने धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की और उसे लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में ले गया. नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।