कांग्रेस ने की राजस्थान-मिजोरम विधानसभा नतीजों की समीक्षा

Update: 2023-12-10 02:51 GMT

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (आरएनएस)। राजस्थान व मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए शनिवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की दो बैठकें हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा सम्बंधित राज्यों के प्रभारियों समेत प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान के चुनावी नतीजे पर गहन चर्चा की। कांग्रेस का मत प्रतिशत भाजपा के पास ही है। कांग्रेस के कई उम्मीदवार बहुत कम वोटों से हारे हैं। कांग्रेस का मत प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ा है। पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ी।

कांग्रेस नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को कहा है कि राजस्थान में अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाएंगी। कांग्रेस अपनी कमियों को पहचानकर उसके ऊपर काम करेगी और एकजुट होकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।वहीं मिजोरम की समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए मिजोरम कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बैठक में मिजोरम चुनाव के हर पहलू पर चर्चा की गई, जिसमें जमीनी स्तर और राज्य स्तर पर राज्य की संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ चुनाव के दौरान हुए विभिन्न घटनाक्रम शामिल थे। बैठक में भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।

Similar News