भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने बिहार सरकार पर केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक नहीं पहुंचने देने का आरोप लगाया है।
शाक्य ने आज नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाकर धरातल उतारने का काम किया गया है जिसे बिहार सरकार आम जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है।
सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की कई योजना का लाभ गरीबों – वंचित लोगों को मिलता लेकिन यहां कई विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिले।