सोरेन को मिला तेजस्वी का साथ, कहा- अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी
पटना 01 Feb, (Rns) । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का साथ मिला है।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी।
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने देर रात अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखंड। भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया।
उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव में हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है।
यादव ने कहा कि अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी। राजद हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन से बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हेमंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।