अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत, सिक्किम में एसकेएम की जोरदार वापसी

Update: 2024-06-02 08:34 GMT

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है।अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तो सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की वापसी होती दिख रही है।खबर लिखे जाने तक अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को 31 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 14 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीट जीत चुकी है और 3 पर आगे है।

सिक्किम में एक बार फिर एसकेएम की सरकार बनने जा रही है। एसकेएम 18 सीटें जीत चुकी है और 13 पर आगे चल रही है। वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक सीट जीत चुकी है।बारफुंग सीट से एसडीएफ के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया एसकेएम के रिक्शल दोरजी भूटिया से 4,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां 3 राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है।

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की बोमडिला, चौखम, ह्युलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तलिहा और जीरो हापोली सहित 10 सीटें बिना किसी मुकाबले के पहले ही जीत ली हैं।यहां भाजपा उम्मीदवारों के सामने कोई भी नामांकन दाखिल नहीं होने पर निर्विरोध जीत दे दी गई है।6 सीटों पर भाजपा के ही उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था और 4 पर दूसरे उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था।

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बहुमत के लिए 31 पर जीत जरूरी है। सिक्किम में कुल 32 सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 17 है।अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे है, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर ही चुनाव लड़ा है। यहां चुनाव से पहले कांग्रेस के 4 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नबाम तुकी ने भी मार्च में पद से इस्तीफा दे दिया था।

2019 के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 41 सीटें जीती थीं और पेमा खांडू फिर से मुख्यमंत्री बने थे।कांग्रेस ने केवल 4 सीटें जीतीं, जबकि जनता दल यूनाइटेड ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटें जीती थी।2 सीट पर निर्दलीय और एक पर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी विजयी हुई थी।सिक्किम में एसकेएम ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एसडीएफ को 15 सीटें मिली थीं।

Similar News