पटना, 27 अगस्त (पीबीएनएस) : बिहार में राज्यसभा की दोनों सीटों पर एनडीए के दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन, आपको बता दें कि बीजेपी ने मनन कुमार मिश्रा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था। ये दोनों राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं। मालूम हो कि बिहार में विवेक ठाकुर और मीसा भारती के इस्तीफे के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई थी।