टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने राजसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी इस्तीफे की वजह टीएमसी के वर्तमान रवैये को बताया, विशेषकर हाल ही में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में पार्टी की कार्रवाई को लेकर। उनका आरोप है कि पार्टी ने इस गंभीर मुद्दे पर उचित कदम नहीं उठाए। जवाहर सरकार का इस्तीफा पार्टी और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है।