राजमहल विधानसभा सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी विधायक अनंत ओझा के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा
साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल विधानसभा सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी और दो बार के विधायक अनंत ओझा के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल प्रखंड के पड़रिया पंचायत स्थित मुरली मैदान में आम लोगों को संबोधित किया । श्री योगी ने अपने संबोधन में झारखंड में भाजपा सरकार बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया ।
उन्होंने कहा की प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण झारखंड में आए दिन हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ, गौ हत्या तथा स्थानीय महिलाओं बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को अगर कोई ठीक कर सकता है तो वह डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है। साहिबगंज में हो रहे विकास कार्यों पर यहां के लोगों को बधाई देते हुए भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील किया।