राहुल गांधी ने बिहार में हुई जातीय जनगणना को बताया फर्जी
राहुल गांधी ने पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बिहार में हुई जातीय जनगणना को फर्जी बताया। राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के तहत हुई इस जनगणना को स्वीकार करने से इंकार कर दिया।;
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बिहार में हाल ही में हुई जातीय जनगणना को फर्जी करार दिया।
उल्लेखनीय है कि बिहार में जातीय जनगणना के समय कांग्रेस भी बिहार सरकार का हिस्सा थी, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के तहत हुई इस जनगणना को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने लोगों की सच्ची भागीदारी के लिए सत्ता में वापस आने के बाद फिर से जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया।