अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए मुख्यमंत्री की एक बड़ी जनसभा होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर के पलिया मैदान में यह जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भारी भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है।
उम्मीद है कि इस जनसभा में 50 से 75 हजार लोग जुटेंगे। मिल्कीपुर का रण जीतने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री समेत सात मंत्री और 40 विधायकों की फौज मैदान में उतार दी है। बीजेपी जातिगत समीकरणों को भी साध रही है। इसके लिए लगभग सभी जाति के विधायक और मंत्री को चुनाव मैदान में उतारा गया है।