सीएम योगी आज अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार

Update: 2025-01-24 05:18 GMT



 अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए मुख्यमंत्री की एक बड़ी जनसभा होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर के पलिया मैदान में यह जनसभा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भारी भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है।

उम्मीद है कि इस जनसभा में 50 से 75 हजार लोग जुटेंगे। मिल्कीपुर का रण जीतने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री समेत सात मंत्री और 40 विधायकों की फौज मैदान में उतार दी है। बीजेपी जातिगत समीकरणों को भी साध रही है। इसके लिए लगभग सभी जाति के विधायक और मंत्री को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

Similar News