सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में जनसभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि मैनपुरी की दलित बेटी के साथ किस तरह की नृशंस घटना विधानसभा उपचुनाव के समय समाजवादी पार्टी के ही नेता ने की थी। उन्होंने कहा अब तक महाकुंभ में 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है और पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। जिसमें 74 देश के राजनीतिक शामिल है, जहां संपूर्ण विश्व इस आयोजन से अभिभूत हो रहा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही है।