दिल्ली चुनाव: शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार

facebooktwitter-grey
Update: 2025-02-08 05:01 GMT
दिल्ली चुनाव: शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार
  • whatsapp icon


5 फरवरी को दिल्‍ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए पोस्टल बैलेट के साथ सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया। भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

मतगणना के रुझानों के बाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पर गहमागहमी बढ़ गई है। पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और क्या कुछ है दिल्ली बीजेपी का नजारा बता रहे हैं हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश राज।

Similar News