महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे करीब दो दशकों की दूरी और राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर आज मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में एक संयुक्त रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को "मराठी विजय मेळावा" नाम दिया गया है।
बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) ने इस रैली को आगामी चुनावों से जोड़ते हुए इसे "राजनीतिक अवसरवादिता" करार दिया है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के रास्ते 2005 में अलग हुए थे जब राज ने शिवसेना छोड़कर अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की थी। उसके बाद से दोनों नेताओं के बीच न सिर्फ राजनीतिक बल्कि पारिवारिक संबंध भी बेहद तनावपूर्ण रहे हैं।
पिछले 20 वर्षों में यह पहला मौका है जब दोनों भाई एक ही मंच पर सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई देंगे।