भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा की। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर भारत का अपमान करते हैं, तो जनता कांग्रेस को वोट नहीं देगी।
रविशंकर प्रसाद ने ज़ोर देकर कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।