केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन विभाग और यातायात विभाग को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की है। यूपी के 13 शहरों में अब नियम तोड़ने पर केवल ई-चालान कटेंगे।
तीन महीने के भीतर वाहन चालान व्यवस्था सौ फीसदी डिजिटल कर दी जाएगी। मंत्रालय ने दस लाख से अधिक आबादी वाले 13 शहरों में वाहन की भीड़ ज्यादा होने पर ऑनलाइन चालान काटने के निर्देश दिए हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, खुर्जा, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ शहर शामिल किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2019 तक देश भर में जहां हर साल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दो लाख चालान होते थे वहीं 2020 से हर साल चार गुना यानी आठ लाख चालान कट रहे हैं।