भारत में राजनीतिक नफरत अपने निम्नतम स्तर की ओर बढ़ रही है,अब ट्विटर पर थूकता है भारत हैश टैग

Update: 2020-11-08 17:08 GMT

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों एक दुसरे को निशाना बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते है \ अब एक के समर्थको ने जब कांग्रेस थूकता है भारत हैश टैग कर ट्विटर पर चलाया तो दूसरी पार्टी के लोगो ने भाजपा थूकता है भारत चला दिया \

पर सवाल ये है कि क्या राजनीति में कार्यकर्त्ता और समर्थक इतने गिर सकते है की वो भाषा की गरिमा भी न रख पाए \ हम जिस तरह सोशल मीडिया पर एक दुसरे के लिए गालियों की बौछार कर रहे है उससे समाज और सत्ता दोनों का भला नहीं होना \

कहा जाता है कि नफरत उतनी ही करिए की जब आप एक दुसरे से मिले तो कम से कम नजर मिला कर बात तो कर सके \ पर भारत में राजनीतिक नफरत अपने निम्नतम स्तर की ओर बढ़ रही है \

अब हमें एक ऐसे राजनीतिक दखल की जरुरत है जो नेताओ और कार्यकर्ताओ को ये समझा सके की सत्ता लोगो की सेवा का माध्यम है न की एक दुसरे से नफरत करने का \

आज समाज में अगर कहीं चुनाव हो रहा है तो उसके कारण आस पास के लोग एक दुसरे के साथ रंजिश पाल ले रहे है \ हैरानी की बात तो ये है की भारत में तो समाज कम पढ़ा लिखा और जाति व्यवस्था में बटा हुआ है पर हाल के अमेरिका के चुनाव में हुई हिंसा और काले -गोरे के बीच भेद -भाव तो एक हैरानी का विषय बन कर आया है \

अब राजनीति शायद अपने को सर्वश्रेष्ठ स्थापित करने का माध्यम होता जा रहा है \ जनता की सेवा कही दूर किसी किनारे पर डूबती नजर आ रही है और पार्टी और विचारधारा जनसेवा पर हावी होती जा रही है \


Similar News