पश्चिम बंगाल चुनाव:ममता बनर्जी बोली उम्मीदवार होने के नाते मैं किसी को भी कर सकती हूं कॉल...

Update: 2021-03-31 08:06 GMT



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां सभी पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कई विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को फोन करके मदद भी मांग रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल में ऑडियो टेप का मामला काफी चर्चित है जिसको लेकर के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक उम्मीदवार होने के नाते मैं किसी भी व्यक्ति या मतदाता से मदद मांग सकती हूं।

टेप रिकॉर्डिंग में ममता बनर्जी बीजेपी के नेता पाल से कहती हैं कि वह उनको नंदीग्राम की सीट जीतने में मदद करें। जिसमें उन्होंने पाल से कहा है कि देखिए, मै ये जानती हूं कि आपको मुझसे बहुत शिकायतें हैं परंतु इसमें अधिकतर शिकायतें अधिकारी परिवार के कारण है। जिन्होंने मुझे कभी नंदीग्राम में नहीं आने दिया। मैं आगे से हर बात का ध्यान रखूंगी।

जिसके बाद पाल ने उनकी टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मैं भाजपा के लिए काम कर रहा हूं और उनके साथ विश्वासघात नहीं कर सकता।इसी के साथ आपको बता दें कि भाजपा महासचिव तथा पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने के बाद ऑडियो टेप सौंपा था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने भाजपा के नेता को फोन किया था परंतु उन्होंने कहा है कि एक उम्मीदवार होने के नाते में किसी भी मतदाता को फोन करके मदद मांग सकती हूं और इसमें कुछ गलत नहीं है।

नेहा शाह

Similar News