उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित किया जो कि जलपाईगुड़ी में आयोजित की गई थी। इस संबोधन के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस समय दीदी इतनी नाराज हैं कि वह कह रही हैं कि जय श्री राम बोलोगे तो जेल में डाल देंगे। उन्होंने कहा कि दीदी को इतनी नफरत भाजपा से है, या जय श्री राम बोलने वालों से।
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया उसकी दुर्गति हुई बंगाल में तृणमूल की दुर्गति है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हाल ही में एएनआई मीडिया में कोविड-19 की वैक्सीनेशन के बाद दिए गए इंटरव्यू में अपशब्द कहीं जानू को लेकर काफी विवाद से घिर गए थे। जिसके बाद ममता बनर्जी ने भी उन्हें जमकर विवादों में घेरा।
इसके बाद पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि 2 मई को बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। जिसके बाद तृणमूल के गुंडों को कानून के शिकंजे में कैसा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तय है कि अपराधी को कांग्रेस, तृणमूल जैसे दल संरक्षण जरूर देंगे लेकिन कानून के हाथ इन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल के अंदर भेजने का काम करेंगे।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला का सपना तब पूरा होगा जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप काम करेंगे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने जनता को हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है।
नेहा शाह