अमेरिका सऊदी अरब के तेल सयंत्रो की रक्षा के लिए तैनात करेगा सेना

Update: 2019-09-22 01:55 GMT

अरुण कुमार

हाल में सऊदी अरब के तेल सयंत्रो पर हुए ड्रोन हमले के कारण सऊदी अरब के दो तेल सयंत्रो की भारी छति हुई , जिसके कारण सऊदी अरब सरकार ने अपने प्रतिदिन के तेल उत्पादन को 50% घटा दिया, और इसका असर ना सिर्फ भारत पर बल्कि विश्वा के सभी देशो की बाजारों पर देखने को मिला था, और यह स्थिति और बढ़ती जा रही है , पिछले कुछ महीनो से ईरान पर प्रतिबंध के चलते वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता की स्थित बन गई है , इस स्थित में सऊदी तेल सयंत्रो की सुरक्षा बेहद जरूरी हो गया है | अमेरिका ने इस स्थिति को देखते हुए सऊदी अरब में अपनी सेना के साथ मिसाइल हमले से रक्षा करने वाले उपकरणों को भी तैनात करने की बात कही है | जिससे सऊदी तेल उत्पादन बढ़ाया जाये और विश्व के तेल बाजार में स्थिरता लायी जा सके |

Similar News