सड़क पर मारे -मारे घूमते मजदूरों के लिए बने हेल्पलाइन

Update: 2020-03-27 17:03 GMT

इक्कीस दिन के लॉक डाउन में माध्यम वर्ग को तो घरो में रहना है और राशन की चिंता है पर भारत का मजदूर वर्ग जो काफी बड़ा है उसे इस लॉक डाउन की मुश्किल से निकलना होगा नहीं तो लॉक डाउन के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाएगी |

https://twitter.com/BDUTT/status/1243559356781780992

भारत सरकार एक हेल्पलाइन बनाकर सडको पर ट्रक को चलने दे इससे दो फायदे होंगे | एक तो मजदूरों को ट्रक से आने जाने में आसानी हो जायेगी और वो अपने -अपने घरो तक पहुच जायेंगे और माध्यम वर्ग का राशन भी लगातार उन तक पहुचता रहेगा |

इसमें सरकार को कुछ नहीं करना सिर्फ थोडा सा सामंजस्य बैठना है और बाकि के काम ये लोग खुद कर लेंगे | राशन की लगातार आमद बनाये रखने के लिए इन ट्रक का चलना जरुरी है और सरकार इनको मास्क और सेनिताइज करने के लिए सामान दे दे |

अगर सरकार थोडा प्रो एक्टिव हो कर इस समस्या का समाधान कर लेगी तो इन मजदूरों को तो राहत मिलेगी अगला इक्कीस दिन भी ठीक ठाक गुजर जाएगा |

Similar News