सर्बानंद सोनोवाल या हेमंत बिस्व होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री, जाने भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां....
असम विधानसभा चुनाव में 2 मई को नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जबरदस्त जीत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी असम में सस्पेंस बना हुआ है।
गौरतलब है कि मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के सिवा अब हेमंत बिस्व भी अब सीएम पद के नामों में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि शनिवार को असम के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी कार्यालय में काफी देर तक मंथन चला मगर अभी तक सस्पेंस खत्म नहीं हो पाया है।
असम के मुख्यमंत्री थे करने के बाद गुवाहाटी के लिए भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुना जाएगा। बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक होनी है ऐसे में जो विधायक दल का नेता होगा वही मुख्यमंत्री बनकर असम की कमान संभालेगा।
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बैठक में राज्य के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। पार्टी के अंदर हेमंत के नाम का मंथन सबसे ज्यादा किया जा रहा है ऐसे में अनुमान लगाना सही होगा कि उन्हें ही असम राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी शाम 4 बजे राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात करके असम में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो हेमंत बिस्वा शर्मा अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की कोशिश है कि दोनों प्रमुख नेता असम में ही कार्यरत रहे।
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री पद का मंथन करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर करीब 4 घंटे तक बैठक हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए दोनों चेहरों को बुलाया गया तथा मीटिंग खत्म होने के बाद कक्ष में हेमंत बिस्वा को बुलाया गया। ऐसे में बताया जा रहा है कि हेमंत शर्मा ने अपनी दावेदारी के समर्थन में कई विधायकों की होने की बात की है।
नेहा शाह