थाना सतरिख पुलिस द्वारा हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद

Update: 2022-05-07 15:01 GMT


जैदपुर बारावंकी07 माई 2022 को वादी रोहतम निषाद पुत्र स्व0 मंगल निषाद निवासी दवरिया खुर्द थाना चिनहट जनपद लखनऊ ने थाना सतरिख पर तहरीर दी कि उनका भाई रामचन्द करीब 05-06 दिन पहले ग्राम तेलिया कुंड बताकर घर से निकले थे और मल्लाहन पुरवा मजरे बरौली में बुआ की लड़की के यहां गये थे। दिनांक 06 माई 2022 को शाम के समय आलोक पुत्र हरिनरायन निवासी बरौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी से उनके भाई का विवाद हो गया और आलोक ने उनके भाई रामचन्द्र के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उनके भाई की मौके पर मृत्यु हो गयी। उक्त के आधार पर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 176/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आलोक कुमार पुत्र हरिनरायन निषाद निवासी बरौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक द्वारा उससे कुछ रुपये की मांग की गयी और मना करने पर दोनो में कहा-सुनी हो गयी थी और आवेश में आकर मैंने मृतक के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गाई

Similar News