हरदोईया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह बने इंस्पेक्टर

Update: 2022-05-09 10:00 GMT


नगराम :- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की प्राधिकृत चयन समिति द्वारा 355 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किए गए । पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ जोन दक्षिणी के अंतर्गत नगराम थाने की हरदोईया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह तीसरा स्टार लगते ही इंस्पेक्टर बन गए । सोमवार के दिन पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के बैज लगाकर इंस्पेक्टर बनने की शुभकामनाएं दी ।

सन् 2012 बैज की भर्ती में डायरेक्ट उपनिरीक्षक पद पर चयनित जनपद फतेहपुर के मूलनिवासी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए तत्कालीन डी जी पी द्वारा सन् 2018 में सिल्वर मेडल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सन् 2019 में कुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया गया । उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के इंस्पेक्टर बनने पर प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान सहित समस्त थाना स्टाफ व समाज सेवियों समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोगों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं ।

Similar News