सम्मानित की गईं शिक्षक नेत्री पल्लवी तिवारी

Update: 2022-05-09 15:53 GMT


सुल्तानपुरउत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपद सुलतानपुर की जिलाध्यक्ष डा पल्लवी तिवारी जी को स्त्री वेलफेयर फाऊंडेशन,लखनऊ ने मातृ दिवस के अवसर पर उनके शिक्षा और कैंसर जागरुकता अभियान मे योगदान के लिये सम्मानित किया । मातृ दिवस और विश्व ओवरियन कैंसर दिवस के उपलक्ष्य मे लखनऊ के अपोलो मेडिकस हॉस्पिटल के सभागार मे स्त्री वेल्फेयर फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से अलंकृत वरिस्ठ सहित्यकार डा विद्या विन्दु सिंह उपस्थित रहीं ।इस अवसर पर उन्होंने भारत के परिवार की विरासत और प्रभु राम और सीता के चारित्र को अपनाने की बात कही ।


कार्यक्रम मे उपस्थित अपोलो हॉस्पिटल की डा एकता शर्मा जी ने महिलावोँ को ओवरियन कैंसर से बचने के उपाय बताये और साथ ही प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाओ को क्या सावधानियां रखनी चाहिये इस पर अपने विचार व्यक्त किये । डा पल्लवी तिवारी ने सभी स्त्रियों से कहा कि प्रत्येक महिला मे बहुत शक्ति और सामर्थ्य होता है बस हमे खुद पर विश्वास रखकर उस पर आगे बढ़ने की आवश्यक्ता होती है 

Similar News