मुसाफिरखाना अमेठी ।गत महीने हुए क्षेत्र के गाजनपुर गांव में हुए अग्नि कांड के प्रभावित किसानों को राहत चेक प्रदान किया गया ।मुसाफिरखाना क्षेत्र के गाजनपुर दुवरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गोमती नदी के पार सुल्तानपुर जिले की सीमा पर गेहूं के खेतों में लगी आग से दर्जनों किसानों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई थी ।
मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रभावित किसानों को भाजपा नेता व पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी व स्थानीय मण्डल अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्र ने चेक प्रदान किया ।उक्त मौके पर काली बक्स सिंह के के सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे ।