राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन हर घर जलापूर्ति कार्यकम का उदघाटन

Update: 2022-05-11 15:57 GMT



 सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वछता मिशन हर घर जलापूर्ति विभाग लाखनऊ उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत विकास खण्ड सरोजनी नगर उद्‌घाटन समारोह में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 11 गतिविधियों के माध्यम से इस विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे जन जगरुकता कार्यक्रम होता है, मुख्य प्रशिक्षक धनन्जय सक्सेना ने बताया कि इन 11 गतिविधियों में क्रमश: जल जाँच, स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छला मेला, पेयजल एंव स्वच्छता सोनि की बैठक, आगनवाही कन्द्रो गठित क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम, शोसल मेकिंग, फिल्म प्रोजेक्टर, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यिमर विद्यालय बबच्चों को पदभार एवं कोर कमेटी की गठन एवं निबंध व आर्ट प्रतियोगीता एवं बाल राइटिंग कार्यक्रमों का आयोजन होना है।साथ-साथ प्रशिक्षक धनन्जय सक्सेना ने बताया की जल को सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षार, राजेश पांडेय एक खुधाय पान्ड्रेय तथा डी०पी०सी अशफाक अहमद एडीपीसी अफरोज, राजकुमार चौधरी, रविकेश तिवारी आडी लोग उपस्थित रहे।

Similar News