महिला अकाउंटेंट की मिली लाश

Update: 2022-05-12 15:54 GMT



गोरखपुर।महिला एकाउंटेंट का सहजनवां में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी जानकारी जुटाते हुए।

गोरखपुर में गुरुवार को किराये के कमरे में रह रही नीलम कश्यप का अर्धनग्न हालत में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों के अनुसार, उसके शरीर पर चोट के निशान थे और वह अपने कमरे में ही बिस्तर पर मृत पड़ी थी। हालत देखकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, शव मिलते ही एसपी नार्थ भी पहुंच गए और जांच पड़ताल की। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह स्पष्ट होगी। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, नीलम कश्यप देवरिया के बरहज के पलिया गांव की रहने वाली थी। वह गीडा स्थित सेक्टर-23 आवासीय कॉलोनी में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर तैनात थी। साथ ही वार्ड नंबर 8 केशोपुर में किराए के कमरे में अकेले रहती थी। 22 अप्रैल 2022 को नीलम ने बिहार के पटना के रहने वाले मनीष नामक युवक से कोर्ट मैरेज किया था। मनीष पटना में ही रहता है।

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि दोपहर तक जब वह ऑफिस नही पहुंची तो कर्मचारियों ने उसे फोन किया। फोन स्विच ऑफ बता रहा था। जब वे लोग उसके कमरे पर पहुंचे तो फाटक अंदर से बंद मिला। किसी तरह कुंडी खोला गया तो वह वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। जिसके बाद दफ्तर के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर तत्काल गीडा थाना प्रभारी राहुल सिंह पहुंचे उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक को मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ देर तक सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही। बाद में लेखपाल ने सीमा का निर्धारण किया तो सहजनवां पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने युवती के घरवालों को सूचना दी। वहीं युवती का शव मिलने की सूचना पर सीओ कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह भी पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि नीलम दो बहन में बड़ी थी। छह माह पूर्व ही उसके भाई की बीमारी से मौत हो चुकी है।पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि नीलम को ब्रेन संबंधित कुछ बीमारी भी थी। लोग उसके साथ हैवानियत व हत्या की आशंका जता रहे हैं।

फिलहाल, मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सहजनवां थाना प्रभारी अंजुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।

Similar News