जेल कर्मियों ने अस्थमा से पीड़ित एक मां की मुलाकात व्हील चेयर पर बैठा कर बंदी बेटे से कराई
डीजी जेल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सराहना की
फर्रुखाबाद। प्रदेश की जेलों में अब यातनाएं नहीं वल्कि मानवीय रूप से बंदियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है जिलों में ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है जिससे कि कैदी इसे सुधार गृह समझकर जब यहां से वापस जाएं तो वह अपराधों से उन्मुक्त हो जाएं और समाज में एक आम और शरीफ व्यक्ति की जिंदगी व्यतीत करें ।
उत्तर प्रदेश कारागार के डीजी आनंद कुमार के कुशल नेतृत्व में जेलों का एक मानवीय पहलू ऐसा भी है , जिसे सुनकर सरी दांतो तले उंगली दबा जाते हैं पहले जले अंग्रेजों के समय यातना घर हुआ करती थी और अंग्रेजों का बनाया ही बनाया हुआ ही जेल मैनुअल आज भी प्रभावी है लेकिन प्रदेश में जब से जेल की कमान डीजे आनंद कुमार ने संभाली है तब से जिलों का कायाकल्प हो गया है जेलों में बंदियों के हृदय परिवर्तन तथा उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में लगाने के लिए आए दिन कार्यक्रम होते हैं जेल की दीवारों पर नीति वचन तथा आए दिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गायत्री समाज शांतिकुंज के नीति वचन होते रहते हैं इसके साथ ही अभी हाल में ही केंद्रीय कारागार में भागवत कथा भी करवाई गई जिसमें रोजाना आरती से लेकर भगवान श्री कृष्ण का विराट रूप तथा गीता के इस लोगों तथा जीवन जीने का उद्देश्य भी बताया गया।
आज जिला जेल में एक मां मैनपुरी से अपने पुत्र से मिलने आई थी । महिला को अधिक वजन व अस्थमा की बीमारी के कारण चलने में बहुत अधिक दिक्कत हो रही थी, इन दिक्कतों के चलते उस महिला को आने में काफी विलंब हो गया और निर्धारित समय पर उसकी मिलाई के लिए पर्ची भी नहीं लग पाई महिला के परिजन ने सी यू जी फोन पर जानकारी जेल अधीक्षक को दी उन्होंने इस पर मानवीय आधार पर तथा मानवता के पहलू को और अधिक शसक्त करने के उद्देश्य से तत्काल महिला की मुलाकात करवाई गई ।
यह महिला काफी बीमार और अस्थमा रोग से पीड़ित थी, लिहाज जेल की ओर से तत्काल व्हीलचेयर की व्यवस्था करवाई गई फिर व्हीलचेयर से जेल वार्डन चलाते हुए मुख्य गेट से जेल के अंदर ले गए , इस पूरे वाक्य को प्रदेश के डीजीपी ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए वीडियो वाल से देखा उसके बाद उन्होंने इस मानवीय पहलू की घटना को डीजी श्री कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया , जो जेल टीम जिला जेल फतेहगढ़ के लिए गौरव की बात है ।
बताते चलें कि जिला जेल में विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज शिव शंकर प्रसाद तथा सचिव अचल प्रताप सिंह ने लीगल कक्ष भी जिला जेल में बनवाया है और उसका हाल ही में उद्घाटन किया इसमें कंप्यूटर के जरिए बंदियों की अपील तथा हाईकोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी तत्काल जेल प्रशासन बंदियों को मुहैया कराएगा,