सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पुलिस अधिकारियों हेतु हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

Update: 2022-05-12 16:34 GMT

12 मई ,2022 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के तत्वाधान में लखनऊ पुलिस की सुश्री अपर्णा गौतम DCP, IPS , श्री राघवेंद्र कुमार मिश्रा, ADC,श्री अखिलेश सिंह ACP,श्री देवेंद्र विक्रम सिंह SHO हुसैन गंज, थाना, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,पुरानी चौकी प्रभारी हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । श्री एस .के. गुप्ता, अंचल प्रमुख ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए लखनऊ पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की । ज्ञातव्य हो कि श्रीमती रवीना माथुर पत्नी श्री आर्यन अग्रवाल ने सेंट्रल बैंक की कैंट रोड शाखा में लॉकर प्रकरण में , सामान गायब होने के संबंध में झूठा आरोप लगाया था ।


इस संबंध में लखनऊ पुलिस द्वारा सुश्री अपर्णा गौतम DCP, IPS के कुशल नेतृत्व में निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाई करके प्रकरण का निस्तारण किया गया एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की गई । इस संदर्भ में में जांचकर्ता अधिकारी श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,पुरानी चौकी प्रभारी को बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । सुश्री अपर्णा गौतम DCP महोदया ने बताया कि बैंक और पुलिस दोनों ही पब्लिक सेवा से जुड़े हैं और आपस में सहयोग करके साइबर क्राइम के लिए बैंक को ग्राहक की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिये। पुलिस अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम एवं अन्य धोखाधडिुयों से बचने हेतु विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया । इस अवसर पर श्री अजय कुमार खन्ना, क्षेत्रीय प्रमुख ,श्री अजीतसिंह , उप अंचल प्रमुख एवं बैंक के अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Similar News