गोबर से सीएनजी गैस बनेगी
वर्ष भर के लिए भूसा कलेक्शन किया जाएगा
फर्रुखाबाद।प्रदेश सरकार के दुग्ध पशुधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनने के बाद पशुधन अल्पसंख्यक विभाग को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए हैं जिनको कैबिनेट मीटिंग में भी स्वीकृति दे दी गई है 15 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य पूरे प्रदेश में भूसा अभियान कलेक्शन का एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पूरे वर्ष मे जरूरत पड़ने वाले भूसे को संरक्षित करने की कार्य योजना बनाई जा रही है पूरे प्रदेश में गौ अभ्यारण बनाने की योजना चल रही है जो अवैध भूमि कब्जेदारो के पास हैं उनको मुक्त करा कर वहां पर गौ अभ्यारण बनाया जाएगा आने वाले दिनों में सरकार गाय से प्राप्त होने वाले दूध के साथ-साथ गोबर भी खरीदने का कार्य सरकार करेगी ।
गोबर से सीएनजी गैस बनाने का कार्य किया जाएगा गाय मात्र एक पशु ही नहीं है बल्कि एक श्रद्धा का विषय है जिसके दूध को एक द्रव के रूप में उपयोग किया जाता है। गाय के मूत्र में गंगा मैया व गोबर में मां लक्ष्मी का स्थान है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बीमारियों में गाय के मूत्र का उपयोग एक औषधि के रूप में होता है किसानों के खेतों में गोवंश की एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर सरकार ने कई निर्णय लिए हैं किसान व गाय दोनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार कार्य कर रही है इसके लिए गौ अभ्यारण बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है गौशालाओं को चलाने के लिए समाज का सहयोग अति आवश्यक है गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि जिस प्रकार एक मनुष्य को रोटी कपड़ा और मकान की आवश्यकता है उसी प्रकार गौशालाओं को भी चारा शुद्ध पेयजल एवं रहने की उचित व्यवस्था भी कराई जाएगी जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर भी गौशाला बनाने का निर्णय लिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया है प्रदेश की सभी गायों को एक टैग दिया जाएगा जिसमें किसानों की भी गाय सम्मिलित रहेंगी उसके आधार पर गाय व गोवंश की रक्षा की जाएगी जिस किसी के भी पशु आवारा घूमते हुए दिखाई देंगे जानकारी होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जुर्माना आदि का प्रावधान लागू किया गया है। ज्ञानवापी प्रकरण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा भगवान शिव इस देश की आस्था के प्रतीक चिन्ह है जहां जल है वही शिव है कोर्ट के निर्णय को स्वीकार किया जाएगा।
निरीक्षण भवन पहुंचने से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भाजयुमो नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की। निरीक्षण भवन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सांसद मुकेश राजपूत भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कायमगंज विधायक डॉ सुरभि दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह , भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर, डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता डीएस राठौर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित विश्वास गुप्ता से संगठनात्मक चर्चा की।
इसके उपरांत उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।और दुग्ध कलेक्शन केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए हैं