चाइल्डलाइन 1098 द्वारा विद्यालय में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बाराबंकी। ब्लॉक हरख क्षेत्र के प्रा0 विद्यालय वजीउद्दीनपुर में चाइल्ड लाइन 1098 के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरख ब्लॉक के मीना श्रीवास्तव जी आई डी ओ डब्लू ,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित महिलाओ को आत्म निर्भर होने एवम स्वरोजगार करने के लिए पेरित किया कहा कि जो समूह किसी प्रकार का कार्य करना चाहते है वह सूची बनाकर ब्लाक भेजे उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी और कहा कि कोविड-19 का टीका सभी लगवा ले तथा अपने घर मे बने शौचालय का प्रयोग करे ।गांव में जब टीकाकरण की टीम आये तब बच्चो का टीकाकरण अवश्य कराए तथा खान-पान पर विशेष ध्यान रखें पंकज पांडे ने बताया कि समूह की नियमित बैठक हो और बैक से जुड़े ताकि स्वरोजगार के लिए धनराशि मिल सके चाइल्ड लाइन 1098 से उमा देवी काउंसलर ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओ व अधिकारियो का स्वगत करते हुए कहा कि जन्म से 18 वर्ष के बच्चे यदि किसी मुसीबत में मिले तो 1098 पर फोन करे आपका एक फोन बच्चे के जीवन मे बदलाव ला सकता है और कहा कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है कम उम्र में शादी करने से पूरे समाज मे पिछड़ापन आ जाता हैं इसलिए बाल विवाह की प्रथा को रोकने में सभी लोग योगदान करें ।
कच्ची उम्र में मत करो विवाह, दोनों का जीवन होगा तबाह। नए बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती है सहारा नहीं होती है बोझ। जैसे नारो के साथ लोगों को जागरुक किया गया। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक जियालाल ने मुसीबत में फसें बच्चों की सहायता करने के लिए हेल्प लाइन नम्बरों 1098, 101,102,108,181,1090,1076 जानकारी दी। बताया कि बच्चा मुश्किल में दिखने पर चाइल्ड लाइन 1098 एवं 112 पर सूचना दें,जैसे कि बाल श्रम, बाल तस्करी,भिक्षा वृत्ति, अनाथ बच्चे मिले तो जरूर 1098 पर सूचना दे ।इस अवसर पर शिव भगवान नोडल बी एम एम, अमरीश कुमार जी ,ग्राम पंचायत मित्र ,ग्राम प्रधान सीताकांत ने सभी का स्वागत किया ओर कार्यक्रम की सराहना की ।