गोरखपुर पीएसी केंद्र में महिला कांस्टेबलों का विरोध प्रदर्शन, लापरवाही पर 3 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारी हटाए गए
गोरखपुर स्थित 26वीं बटालियन पीएसी केंद्र में प्रशिक्षण ले रही नवनियुक्त महिला कांस्टेबलों ने पानी और बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले ने तूल पकड़ते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतों का समय पर समाधान न करने पर तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों को पद से हटा दिया।
इसके साथ ही पुलिस प्रशिक्षण स्कूल गोरखपुर के डीआईजी रोहन पी कनय को भी हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया। महिला रिक्रूट कांस्टेबलों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एडीजी पीएसी मुख्यालय डॉ. आरके स्वर्णकार ने खुद गोरखपुर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। सरकार की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर जब बात प्रशिक्षणरत महिला पुलिसकर्मियों की मूलभूत सुविधाओं की हो।