वाराणसी में NDRF टीम ने गंगा बाढ़ राहत कार्यों में बढ़ाई सतर्कता, घाटों पर सुरक्षा कड़ी
वाराणसी में 11वीं NDRF टीम गंगा नदी में आई बाढ़ से राहत कार्यों में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। घाटों पर जवान लाइफ जैकेट और लाइफ ट्यूब लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तीर्थयात्री या कावड़िए के साथ दुर्घटना न हो। मोटर बोट के जरिए गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर गश्त की जा रही है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट स्थित उनके एक्शन कार्यालय से नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक निरंतर सतर्कता बनी हुई है।
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है, जिससे घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। NDRF टीम का मानना है कि सतर्कता और तत्परता से ही किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है, इसलिए राहत और सुरक्षा कार्य लगातार जारी हैं।