उज्जैन- कायथा में स्थित प्राचीन जानराय बड़ा मंदिर बावड़ी का हो रहा है जीर्णोद्धार

Update: 2025-05-22 04:26 GMT



 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरुप जिले में जल गंगा जल संवर्धन अभियान का योजनाबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है। गौरतलब है की जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत समाज की भागीदारी एवं विभिन्न सहभागी विभागों की समेकित पहल से मुख्यतः नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भू-जल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार-मरम्मत, जल स्त्रोतों में प्रदूषण के स्तर को कम करने, जल वितरण की संरचनाओं की साफ-सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारियों के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में स्थित प्राचीन जल के स्त्रोत- बावड़ी , कुए और कुंड की साफ-सफाई कर उनका जिर्णोध्दार किया जा रहा है। इसी कड़ी में तराना जनपद की ग्राम पंचायत कायथा में जानराय बड़ा मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी का भी अभियान के अंतर्गत कायाकल्प किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बावडी का निर्माण लगभग 325 वर्ष पूर्व देवी अहिल्या बाई होलकर के द्वारा करवाया गया था। उक्त निर्माण में किसी भी प्रकार के चूना, सीमेंट और केमीकल का उपयोग नहीं किया गया था। बावड़ी निर्माण में पत्थरों कि जमावट विशिष्ट तरीके से की गई है जिससे बावड़ी अपने मूल स्वरूप में आज भी स्थित है। बावडी का निर्माण करने के पीछे उद्देश्य ग्रामीणजनों को पेयजल कि आपूर्ति करना था।

प्राचीन समय में बावडी में उपलब्ध पानी का उपयोग पेयजल के लिए किया जाता था साथ ही बावडी के समीप ग्रामीणजन पूजा भी करते है। जानराय बड़ा मंदिर बावडी के जिर्णोंउध्दार के लिये इसमें 49 हज़ार रुपए की लागत से मुण्डेर एंव सीढ़ीयों की मरम्मत का कार्य और गाद निकालने का कार्य करवाया जा रहा है। इसका जिर्णोंध्दार कार्य विगत 04 मई को प्रारंभ हुआ था। बावडी का जिर्णोंध्दार ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बावडी के जिर्णोंध्दार से प्राचीन धरोहर के मूल स्वरूप में आने से आने वाली पीढी को पुरानी धरोहर के इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही बावडी के आसपास साफ सफाई होने से ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र भी पुन: स्थापित हो गया है।

Similar News