फतेहपुर में मकबरे को लेकर विवाद, हिंदू पक्ष ने बताया कृष्ण मंदिर, सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट
फतेहपुर में हाल ही में बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब हिंदू पक्ष ने एक मकबरे को प्राचीन कृष्ण मंदिर बताया और भारी भीड़ मकबरे में घुस गई। इस संवेदनशील घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पैनी नजर बनी रही।
उन्होंने तुरंत रिपोर्ट तलब की, जिसके बाद प्रयागराज कमिश्नर और IG रेंज ने विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेजी। रिपोर्ट में मकबरे की जमीन की गाटा संख्या 753 सहित आसपास के आठ गाटा नंबरों का विवरण दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के लिए 2 ADM, 3 SDM, 2 तहसीलदार, 3 नायब तहसीलदार और 12 लेखपालों सहित कुल 22 अधिकारियों की टीम लगाई। जांच टीम ने भूमि अभिलेखों की गहराई से पड़ताल कर करीब 75 पेज की रिपोर्ट तैयार की और शासन को सौंप दी है। मामला अभी जांच के अधीन है।