बरेलीः मस्जिद में सपा बैठक पर बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने इमाम को हटाने की मांग की

Update: 2025-07-24 05:33 GMT



 नई दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक को लेकर सियासी और मजहबी हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें इमामत से हटाने की मांग की है।

रज़वी ने कहा कि मस्जिद इबादत का मुकद्दस स्थान है, न कि किसी राजनीतिक दल की मीटिंग का मंच। उन्होंने इसे शरीयत के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसी हरकतें मुस्लिम समाज को स्वीकार्य नहीं हैं। बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत कई हिंदू नेता और महिलाएं भी मौजूद थीं। रज़वी ने इसे मजहबी नियमों की खुली अवहेलना करार देते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Similar News