उत्तर प्रदेश : एक शख्स ने अपनी बेटी को मारी गोली यह थी वजह-

Update: 2019-10-28 07:56 GMT

Priyanka Pandey:bachpan express
उत्तर प्रदेश के संभल नामक इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी बेटी को मौत के घाट तब उतार दिया जब बेटी ने उसे शराब पीने से मना किया ।दरअसल उस शख्स (आरोपी) की पत्नी ने 15 साल पूर्व किसी कारण से आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद शख्स (आरोपी) शराब पीने की लत में बुरी तरह फंस गया ।

बेटी के शराब पीने से मना करने पर शख्स (आरोपी)ने बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी ।घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंची। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी का नाम नेम सिंह बताया जा रहा है ,उसकी उम्र 52 वर्ष है ।नेम सिंह का एक बड़ा बेटा भी है ,जिसका नाम सौरव सिंह है ।

सौरव भी अपने पिता के बुरी आदतों से बेहद परेशान था। इस बुरी आदत की वजह से नेम सिंह (आरोपी )ने पहले ही खेती-बाड़ी का कुछ हिस्सा बेच चुका था ,हालांकि जब घटना घटित हुई तो पड़ोसियों ने आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और नेम सिंह (आरोपी) को उसके कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी नेम सिंह ने अपना जुर्म भी कबूल किया है ।

Similar News