हाथरस का रेप बड़ा है और छत्तीसगढ़ के बलराम पुर का रेप छोटा - ये क्या हो रहा है , नेता है या ....

Update: 2020-10-04 11:23 GMT


अब आप विभिन्न सरकार से रेप की नयी परिभाषा पढ़िए \ ये इतने गिर चुके है कि इनकी बोली भी इनका साथ नहीं दे रही \ बलात्कार को अब छोटा और बड़ा बताने वाले मंत्री जी छत्तीसगढ़ की सरकार की पूरी फजीहत करा कर रहेन्गे \ अबी मंत्री शिव डहरिया से ये कौन पूछे की किस गणित से उन्होंने रेप को नाप कर छोटा और बड़ा कर दिया \ क्या उन्होंने रेप की तीव्रता और लम्बाई नापने का यंत्र बना रखा है \ ऐसे घटिया बाते करने वाले सरकार चला रहे है तो जनता का क्या होगा \

ऐसा नहीं है की ये सिर्फ अकेले नमूने है इनके अलावा यूपी में भी एक विधायक जी है जिन्होंने लडकियों को संस्कार सिखाने की सलाह दे डाली \ अब कोई इनसे पूछे की रेप हो गयी लड़की के संस्कार कहा बीच में आ गये \ तीन साल , दो साल और छ महीने तक की बच्चियों से बलात्कार जैसी घृणित वारदात हो रही है तो उसमे उन छोटी बच्चियों के कौन से संस्कार कमजोर हो गये है \

दिक्कत ये नही है इनकी सोच है तभी तो मुख्यमंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव कह गए की रेप जैसी गलती लडको से हो जाती है \ अब इनको अगर सत्ता मिली तो इन्होने भी मायावती को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी \ इसलिए जब इन जैसे लोगो की सरकार होती है तो समाज में लडकियों का बुरा हाल होता है \

रेप के पीछे का मनोविज्ञान

आज कल जो घटनाये हो रही है उसके पीछे कहीं न कही समाज में सेक्स की शिक्षा को ठीक से न दे पाना और स्मार्ट फ़ोन पर उपलब्ध पोर्नोग्राफी के कंटेंट भी कुछ हद तक जिम्मेदार है \ वही दूसरी ओर ये मानसिकता की कानून से बच जायेंगे भी एक महत्वपूर्ण रोल अदा  कर रही है \

बलात्कारियो को मिले सार्वजनिक सजा

भारत में बलात्कार की बढती घटना को रोकने के लिए इनकी सजा को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे इनके दर्द को लोग देखे और इस तरह की हरकत से बाज आये \ सरकार को जघन्य अपराधो में बलात्कारियो को इसी तरह सार्वजनिक सजा देना होगा तभी कुछ सुधार होगा \

तेलंगाना माडल की मांग

कई बार कानून के ढीले होते फैसले के कारण तेलंगाना में बल्त्कारियो को जो सजा मिली थी उसी तरह की मांग हर जगह उठने लगेगी और अगर सरकार कुछ जल्दी नहीं करेगी तो जनता के बागी तेवर भी झेलने पड़ सकते है \



Tags:    

Similar News