अवध विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश 15 तक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को देखते हुए परिसर के विभिन्न विभागों की रिक्त सीटों के सापेक्ष 15 सितम्बर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की साइट खोली है। पाठ्यक्रमों की रिक्ट सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले विभागों से सम्पर्क करना होगा। इसके उपरांत उन्हें विश्वविद्यालय की प्रवेश साइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्क्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश प्रक्रिया अंतिम रूप से 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। 11 सितम्बर दिन बुधवार को विश्वविद्यालय की प्रवेश साइट खोल दी गई है। इच्छुक अभ्यभ्र्थी जिन्होंने किसी कारण फीस जमा नही की है व रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन नही कर पाये है। ऐसे अभ्यर्थी विभागों से सम्पर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है। उक्त तिथि के बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी।