इग्नू पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

facebooktwitter-grey
Update: 2024-08-22 13:40 GMT
इग्नू पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अगस्त तक
  • whatsapp icon


अयोध्या। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गुरूवार को डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक आवेदन के लिए तिथि विस्तारित की गई है।

जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवंश निर्धारित तिथि तक आवेदन नही किया है वे अभ्यर्थी प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रम न केवल शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान करते है बल्कि छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल को भी विकसित करते है। इच्छुक विद्यार्थी नियत तिथि तक प्रवेश का लाभ उठाकर अपने शैक्षणिक सपनों को साकार करें।

Similar News