डॉ. सुफिया अहमद बचपन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल और बचपन क्रेअसन्स की मानद विधिक सलाहकार नियुक्त की गयी है | बचपन एक्सप्रेस की प्रबंध सम्पादक मीना पाण्डेय ने ये जानकारी आज प्रेस के साथ साझा की | उन्होंने कहाँ की डॉ. सुफिया के बचपन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ जुड़ने से न सिर्फ विधि की जो भी समस्या होगी उनका निवारण होगा बल्कि आने वाले समय में बचपन एक्सप्रेस सोसित , वंचित और पिछडो के अलावा हर उस वर्ग को विधिक सहायता भी उपलब्ध कराएगा जिनको समाज में विधिक सहायता नही मिल पाती है |
डॉ. सुफिया ने बचपन एक्सप्रेस की प्रबंध संपादक मीना पाण्डेय को उनके उपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की वो अपनी तरफ से बचपन एक्सप्रेस को एक बड़ा प्लेटफार्म बनाने में पूरा सहयोग करंगी | उन्होंने वंचित समाज के अलावा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर विधिक सहायता नही मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की | डॉ अहमद ने कहाँ की आज महिला अपराधो में जो वृद्धि हुई है उसके उनको विधिक सहायता समय से अगर मिल जाए तो अपराधियों को पकड़ने और सजा दिलवाने में कामयाबी मिलेगी |
इस अवसर पर बचपन एक्सप्रेस के सलहाकार प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय भी उपस्थित थे और उन्होंने डॉ. सुफिया के बचपन एक्सप्रेस ग्रुप का विधिक सलाहकार बनाये जाने का स्वागत किया और कहाँ की उनके बचपन एक्सप्रेस परिवार में शामिल होने से बच्चो सहित समाज के वंचित और महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी |
डॉ सुफिया अहमद वर्तमान में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय , लखनऊ में विधि विभाग में वरिष्ठ शिक्षक है |